देहरादून/उधमसिंहनगर, 19 नवंबर। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध तमंचे व असलाह बनाने के उपकरण भी बरामद किये है। आरोपी पूर्व में भी हथियार सप्लाई के मामलो में कई बार जेल जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीते रोज थाना गदरपुर की पुलिस टीम द्वारा एक सूचना के बाद अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का गुप्त सत्यापन किया गया। सूचना सत्य होने पर थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुलवन्त नगर नहाल बैराज के पास खेत के किनारे खजूर के पेड के नीचे अवैध असलाह बना रहे। आरोपी दर्शन सिंह पुत्र इन्द्र सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा,जनपद ऊधम सिह नगर को पकड़ लिया इसके पास से चार तंमचे 315 बोर, तीन तंमचे 12 बोर, एक देशी बन्दूक 12 बोर, एक पौनी देशी बंदूक 12 बोर, छह जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक खोका कारतूस 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 12 बोर के अलावा भारी मात्रा मे अवैध हथियार को बनाने के उपकरण बरामद किये गये। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज लिया गया है।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी दर्शन सिह लंबा आपराधिक इतिहास है। आरोपी से उक्त अवैध कार्य के बारे मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो आरोपी द्वारा बताया कि वह पहले भी अवैध हथियार बनाने के सबन्ध मे जेल गया है वह इन हथियारों को रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, बाजपुर, कालाढूंगी आदि स्थानों मे बेचता है।
